Phone Pay और Google Pay से UPI पेमेंट करते है । तो आप को कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है । अगर आप इसको लेकर सजक नहीं होते है तो आप को भारी नुकसान हो सकता है ।
हाल ही में जारी क रिपोर्ट के मुताबिक , भारत में फ्रॉड की घटनाये बढ़ी है ऐसे में UPI से पेमेंट करते समय आप को इन बातो का धयान रखना चाहिए ।

Table of Contents
मजबूत पासवर्ड बनाये –
आप को अपने Phone pay या Google pay के UPI पिन को या स्क्रीन लॉक को मजबूत बनाना चाहिए । और समय समय पर इसको बदलना भी चाहिए । कभी भी आप को बहुत ही सिंपल पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए , और न ही अपनी जन्मतिथि या फ़ोन नंबर डालना चाहिए । और जो PIN आप ने बनाई है उसको दुसरो के साथ शेयर नहीं करना चाहिए ।
अपने UPI एड्रेस को शेयर न करे
आप को अपना UPI एड्रेस किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए . आपका यूपीआई एड्रेस आपके फोन नंबर, क्यूआर कोड या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) के बीच कुछ भी हो सकता है. आपको किसी भी भुगतान या बैंक एप्लिकेशन के माध्यम से किसी को भी अपने यूपीआई अकाउंट तक पहुंचने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
मैसेज या अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें
कई बार हमारे बैंक के नाम से फेक मैसेज आ सकते हैं, जिनमें लिंक भी सेंड किया जा सकता है। जिस पर क्लिक करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसलिए आपको किसी भी तरह के ऐसे मैसेज को रिस्पॉन्स नहीं देना चाहिए। खासकर जो मैसेज या लिंक अनवेरिफाइड हो उन पर तो बिल्कुल भी क्लिक न करें।
ज्यादा UPI apps का इस्तेमाल न करे
आप अपने फोन में बहुत से UPI Apps न रखे क्योकि अब आप किसी भी UPI App से दूसरे किसी भी UPI App में पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
* JIO का नया धमाका 91 रूपए में इतना कुछ
अपने App को अपडेट रखे
आप UPI पेमेंट के लिए जिस app का इस्तेमाल कर रहे है । उसको अपडेट रखे । जिससे आप की सिक्योरिटी बानी रहे ।
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे