PAYTM का इस्तेमाल तो आज कल सभी करते ही है। चाहे वो पैसे ट्रांसफर करने हो , गैस बुकिंग करनी हो , DTH रिचार्ज करना हो जैसे कोई भी ऑनलाइन काम हो । PAYTM से आसानी से कर सकते है । लेकिन क्या आप जानते है की PAYTM Se Google Play Recharge Kaise Kare , नहीं जानते तो ये पूरा आर्टिकल देख ले ।

Table of Contents
Google Play Recharge Code Kya Hota Hai
अगर आप एक गेमर है तो आप को पता होगा की Google Play Recharge Code क्या होता है । लेकिन अगर आप को नहीं पता है तो आप को बता दू की गूगल प्ले रिचार्ज कोड गूगल की ही एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप गूगल प्ले स्टोर पर Paid Apps, गेम्स, मूवीज आदि को खरीदने में करते है .
PAYTM Se Google Play Recharge Kaise Kare
अब आप ये तो जान गए है की Google Play Recharge Code Kya Hota Hai तो अब हम आप को बताते है की PAYTM से Google Play Recharge Kaise Kare . इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपना PAYTM App ओपन कीजिये .
- अब निचे स्क्रॉल करके Recharge & Bill Payments पर जाए .
- अब View More पर क्लिक करे .
- अब निचे इतर सर्विस पर जाए
- अब गूगल प्ले रिचार्ज पर क्लिक कर दे . (अगर आप को नहीं मिल रहा तो आप ऊपर सर्चबर में गूगल प्ले रिचार्ज सर्च करे )
- अब अमाउंट सेक्शन में रूपए भरे जितने का रिचार्ज करना है . और प्रोसीड पर क्लिक करे .
- अब अगर आप के पास Promo Code है तो Apply Promocode पर क्लिक करे .
- नहीं तो Proceed to Pay पर क्लिक करे .
- अब अपना पेमेंट ऑप्शन सेल्क्ट करे .
- अब अपना पिन भर कर सबमिट करे .
- आप का गूगल प्ले रिचार्ज हो गया है अब आप को PAYTM पर ही एक 16 अंको का कोड मिलेगा .
- उसको कॉपी या कही नोट कर ले .
Google Play Recharge Code Ka Use Kaise Kare
अब आप ने Google Play Recharge कर ही लिया है तो सोच रहे होंगे की अब इसका इस्तेमाल कैसे करे तो चलिए बताते है ।
- अपना गूगल प्ले स्टोर ओपन करे .
- अब ऊपर सर्च बार में राइट साइड गूगल के प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करे .
- अब जिस जीमेल से आप को App , गेम खरीदना है उस जीमेल को सेलेक्ट करे .
- अब Payment & Subscriptions के ऑप्शन पर क्लिक करे .
- अब Redeem gift code पर क्लिक करे .
- अब रीचार्ज के बाद जो कोड आया था उसको यहाँ पेस्ट कीजिये . और रिडीम पर क्लिक कीजिये .
- अब कन्फर्म पर क्लिक कीजिये .
- अब जितने का आप ने रिचार्ज किया था उतना अमाउंट आप के Google Play में ऐड हो गया है .
अब आप को गूगल के जो भी apps ,games ,book ,movies खरीदनी है इसका यूज़ करके आसानी से खरीद सकते है ।
उम्मीद करता हु आप को पता चल गया होगा की PAYTM Se Google Play Recharge Kaise Kare In 2022 . लेकिनअगर फिर भी कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है । हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने की कोशिस करेंगे ।
2 thoughts on “PAYTM Se Google Play Recharge Kaise Kare In 2022”