माइक्रोसॉफ्ट ने अपना सबसे सस्ता और किफायती लैपटॉप ‘Surface Laptop SE’ लांच कर दिया है । इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । यह अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप है जो मात्र 18000 रूपए का होगा । यह अगले साल तक बिक्री के लिए बाज़ार में आ जायगा । अभी ये लैपटॉप अमेरिका , ब्रिटेन , जापान और कनाडा के मार्किट में लांच किया जायगा । चलिए अब बात करते है Microsoft Ka New Laptop ‘Surface Laptop SE’ Full Specification के बारे में ।

Table of Contents
‘Surface Laptop SE’ Full Specification
Surface Laptop SE के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हमको विंडोज 11 वर्जन माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट OS रिलीज का एक नया वर्जन है। इसमें हमें 8 GB DDR4 RAM और 128 GB तक eMMC स्टोरेज मिलेगा । ऑडियो के लिए इसमें 2W के स्टीरियो स्पीकर लगाए गए है । प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Intel Celeron N4020 या N4120 मिल सकता है ।कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB-A पोर्ट, एक USB-C पोर्ट, एक DC कनेक्टर और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.और इसके साथ Wifi 5 (802.11ac) सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 LE शामिल हैं. स्क्रीन की बात करे तो 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन वाली 11.6 इंच की हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन दी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।
‘Surface Laptop SE’ Battery and Security
इसकी बैटरी की बात करे तो 16 घंटे की बैटरी मिल रही है । और सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में TPM 2.0 चिप दी गई है। लैपटॉप का बैक साइड एक पूर्ण प्लास्टिक क्लैमशेल में वाइट कलर के साथ कवर किया गया है ।
Model | ‘Surface Laptop SE’ |
Battery | 16 hours |
Screen | 11.6 inch |
Version | OS रिलीज |
Storage | 128 GB eMMC |
Ram | 8 GB DDR4 |
Audio | स्टीरियो स्पीकर |
Processor | Intel Celeron N4020 या N4120 |
Connectivaty | USB-A पोर्ट , USB-C पोर्ट , DC कनेक्टर , 3.5mm हेडफोन जैक |
Wifi | yes |
Bluetooth | yes |
Security | TPM 2.0 चिप |
Color | White |
Price | 249 $ यानी 18,523 रुपये |
Launch Date India | next year |
1 thought on “Microsoft Ka New Laptop ‘Surface Laptop SE’ Full Specification”