International Men’s Day 2021 :- आप ने Womean’s Day , Children’s Day , जैसे दिनों को तो सुना ही है लेकिन क्या आप ने कभी International Men’s Day का नाम सुना है । नहीं सुना तो कोई बात नहीं आज हम आप को इसके इतिहास के बारे में बताने जा रहे है ।
अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को 80 देशो में मनाया जाता है । भारत में पहली बार International Men’s day साल 2007 में पुरुषो के अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्था (Save indian family) द्वारा मनाया गया था .
अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का इतिहास
पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग साल 1923 में की गयी । इसके लिए उस समय कुछ पुरुषो ने 23 फ़रवरी का दिन निर्धारित करने की मांग भी की । लेकिन उस समय यह डिमांड ज्यादा दिन नहीं चल पाई ।फिर 76 साल बाद साल 1999 में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंडीज के एक इतिहास प्रवक्ता डॉ. जेरोम टेलेकसिंह द्वारा त्रिनिदाद बारगो में आयोजित किया गया । डॉ. जेरोम टेलेकसिंह ने 19 नवंबर को अपने पिता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की मेजबानी करने का फैसला किया।
International Men’s Day 2021 Theme
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2021 की थीम का विषय “Better relations between men and women” है .
पुरुष दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य:-
‘अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस’ पुरुष और लड़कों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने,
लिंग संबंधों में सुधार और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने
पुरुष रोल मॉडल को बढ़ावा देना
पुरुषों के खिलाफ भेदभाव को उजागर करना
समाज, समुदाय, परिवार, विवाह, बच्चों की देखभाल और पर्यावरण के लिए पुरुषों के सकारात्मक योगदान का जश्न मनाना
समाज, समुदाय, परिवार, विवाह, बच्चों की देखभाल और पर्यावरण के लिए पुरुषों के सकारात्मक योगदान का जश्न मनाना
International Men’s Day 2021 Wishes
अगर आप भी अपने किसी प्रियजन को शुभकामना सन्देश भेज कर खुश करना चाहते है तो हम आप इन क्वोट्स को भेज सकते है ।
पुरुष दिवस की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आए
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको “मेन्स डे”
हमने आपको यह पैगाम भेजा है
Happy International Men’s Day 2021
एक अच्छा पुरुष वो होता है जो,
अपनी गलतियों को स्वीकार करे,
माफ करना और प्यार करना सीखे,
जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे.
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
Happy International Men’s Day 2021
मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मानकर,
जो ता उम्र अपना दर्द छिपाता है,
वो भी पुरुष ही होता है
Happy International Men’s Day 2021
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
हैप्पी मेन्स डे
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Happy International Men’s Day 2021
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको “मेन्स डे”
हमने आपको यह पैगाम भेजा है
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
हैप्पी मेन्स डे