Instagram ‘Take A Break’ New Feature

फोटो एंड विडो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर के लिए अक्सर कोई न कोई अपडेट लाता ही रहता है । जो की उसके यूजर के लिए हेल्पफुल हो । ऐसे में अब इंस्टाग्राम अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है । इंस्टाग्राम के इस फीचर को ‘Take A Break’ का नाम दिया गया है । चलिए जानते है Instagram ‘Take A Break’ New Feature  के बारे में ।

i2
Instagram ‘Take A Break’ New Feature by 20hitech.in

Table of Contents

Kya Hai Instagram ‘Take A Break’ New Feature

इंस्टाग्राम अपने यूजर के सेहत का ध्यान रखते हुए Take A Break’ फीचर की टेस्टिंग कर रहा है । ताकि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया स दूर रहे। कंपनी के हेड मौसेरी ने ट्विटर पर पोस्ट किये एक वीडियो में बताया की ये फीचर आप को एक तय समय के बाद इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए प्रेरित करेगा । ये ब्रेक 10,20 या 30 मिनट के लिए हो सकते है । मौसेरी ने यह भी बताया की आने वाले समय में ऐसे और भी अपडेट इंस्टाग्राम द्वारा लाये जायेंगे ।

Kab Aayega ‘Take A Break’ New Feature

इंस्टाग्राम का ‘Take A Break’ फीचर साल के अंत तक आने की संभावना है . इस फीचर को टीन ऐज यूजर के ज्यादा समय तक सोशल मीडिया यूज़ करने से रोकने के लिए लाया जा रहा है । क्योकि ज्यादा समय तक फ़ोन यूज़ करना उनके हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है।

1 thought on “Instagram ‘Take A Break’ New Feature”

Leave a Reply

PAYTM पर जीते iPhone14 , ONE PLUS 10T जल्दी करे इस App से करे अच्छे डिस्काउंट पर शॉपिंग Google pay से कमाई करना चाहते है तो ये रहे टिप्स 100 रूपए हर घंटे कमाए इस App से YSENSE से लाखो रुपये कैसे कमाए
%d bloggers like this: