फोटो एंड विडो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर के लिए अक्सर कोई न कोई अपडेट लाता ही रहता है । जो की उसके यूजर के लिए हेल्पफुल हो । ऐसे में अब इंस्टाग्राम अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है । इंस्टाग्राम के इस फीचर को ‘Take A Break’ का नाम दिया गया है । चलिए जानते है Instagram ‘Take A Break’ New Feature के बारे में ।

Kya Hai Instagram ‘Take A Break’ New Feature
इंस्टाग्राम अपने यूजर के सेहत का ध्यान रखते हुए Take A Break’ फीचर की टेस्टिंग कर रहा है । ताकि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया स दूर रहे। कंपनी के हेड मौसेरी ने ट्विटर पर पोस्ट किये एक वीडियो में बताया की ये फीचर आप को एक तय समय के बाद इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए प्रेरित करेगा । ये ब्रेक 10,20 या 30 मिनट के लिए हो सकते है । मौसेरी ने यह भी बताया की आने वाले समय में ऐसे और भी अपडेट इंस्टाग्राम द्वारा लाये जायेंगे ।
Kab Aayega ‘Take A Break’ New Feature
इंस्टाग्राम का ‘Take A Break’ फीचर साल के अंत तक आने की संभावना है . इस फीचर को टीन ऐज यूजर के ज्यादा समय तक सोशल मीडिया यूज़ करने से रोकने के लिए लाया जा रहा है । क्योकि ज्यादा समय तक फ़ोन यूज़ करना उनके हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है।
- Grow Your Instagram Followers Without Any Application Tips & Trick
- How big a Social Security COLA can retirees expect in 2023?
- 2022 MTV VMAs Red Carpet Blackpink, Lizzo, Lil Nas X 
- Sydney Sweeney Defends Family Photos: ‘Please Stop Making Assumptions’
- Phone बार-बार डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत करें सेटिंग में यह बदलाव-Smartphone Tips and Tricks
1 thought on “Instagram ‘Take A Break’ New Feature”