How to pin a post on fb | फेसबुक पर पोस्ट पिन कैसे करे

दोस्तों आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल  करते है तो आप को पता होगा की सोशल मीडिया से आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते है। आज हम आप को ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहे है , जिससे आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट या अपनी किसी पोस्ट को प्रमोट कर सकते है , हम आप को फेसबुक पर पोस्ट पिन कैसे करे  के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे है 

PIN A POST ON FB

फेसबुक पोस्ट पिन क्या होता है – 

फेसबुक पर जब आप अपनी पोस्ट को पिन करते है तो आप की पिन कि हुई पोस्ट आप के पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देती है।  आप कोई नई पोस्ट डालते है तो भी आप का पिन किया हुआ पोस्ट सबसे ऊपर दिखाई देता है। 

फेसबुक पेज पर पोस्ट को पिन कैसे करे 

फेसबुक पेज पर पोस्ट को पिन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे – 
  1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे।  
  2. अब दाये तरफ दिख रहे PAGE के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  3. अब अपने उस पेज को चुने जिसकी पोस्ट को पिन करना है।  
  4. अब जिस पोस्ट को पिन करना है उस के राइट साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे। 
  5. अब PIN TO TOP OF PAGE के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  6. अब आप का पोस्ट पिन हो जायगा और सबसे ऊपर दिखाई देगा 
NOTE :- फेसबुक पेज पर पोस्ट को पिन करने के लिए फेसबुक वेब का इस्तेमाल करे। 

फेसबुक पेज पर पोस्ट को अनपिन कैसे करे 

फेसबुक पर पोस्ट को  अनपिन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
  1. जिस पोस्ट को आप को अनपिन करना है उस पोस्ट पर जाए। 
  2. अब पोस्ट के राइट साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे 
  3. अब UNPIN FROM TOP OF PAGE पर क्लिक करे।  
  4.   अब आप की पोस्ट अनपिन हो जायगी।  

FACEBOOK PIN FAQ

गूगल पर आप लोगो ने फेसबुक पिन से सम्बंधित कुछ प्रश्न किये थे  जिसका उत्तर मई  कोशिश करूँगा। 

1 – क्या फेसबुक पर्सनल प्रोफाइल पर पोस्ट पिन कर सकते है ?

  जी हा आप  फेसबुक पर्सनल प्रोफाइल  पर पोस्ट पिन कर सकते है। 

2- फेसबुक पिन का इस्तेमाल क्यों करते है?

अपने किसी प्रोडक्ट या पोस्ट को प्रमोट करने  के लिए फेसबुक पिन का इस्तेमाल करते है। 

आज हमने क्या सीखा 

 आज हमने फेसबुक पर पोस्ट पिन कैसे करे के बारे में सीखा।  उम्मीद करता हु आप को पता चल गया होगा की  फेसबुक पिन क्या  होता है। अगर ये लेख पसंद आया तो इसको  मीडिया पर शेयर करे।  



1 thought on “How to pin a post on fb | फेसबुक पर पोस्ट पिन कैसे करे”

Leave a Reply

Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson 6 Facts About Lady Gaga Star Wars Movie 6 Facts
%d bloggers like this: