Instagram Reels नाम तो सुना होगा , आप रोज इंस्टाग्राम पर ऐसी बहुत सी रील्स देखते होंगे और अगर उनमे से कोई पसंद आ गई तो इंस्टाग्राम ने डाउनलोड का तो कोई ऑप्शन दिया नहीं है । ऐसे में इन रील्स को डाउनलोड कैसे किया जाए । तो परेशान होने की जरुरत नहीं है । आज हम आप को How To Download Instagram Reels In Hindi के बारे में बताने जा रहे है ।

Instagram Reels 60 सेकण्ड्स तक की एक वीडियो होती है । जो की इंस्टाग्राम यूजर द्वारा ही बनाई जाती है ।
Table of Contents
ऐसे डाउनलोड करे Instagram Reels
इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई insta saver app को इनस्टॉल कर ले , अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाए और उस रील को ओपन कर ले जिसको डाउनलोड करना है । अब उसके राइट साइड नीचे की तरफ थ्री डॉट पर क्लिक करे और वहाँ से रील के लिंक को कॉपी करे । अब अपना insta saver app ओपन करे । वहाँ बॉक्स में वह लिंक पेस्ट कर दे और डाउनलोड पर क्लिक कर दे । आप का इंस्टाग्राम रील डाउनलोड हो गया है ।
- Grow Your Instagram Followers Without Any Application Tips & Trick
- How big a Social Security COLA can retirees expect in 2023?
- 2022 MTV VMAs Red Carpet Blackpink, Lizzo, Lil Nas X 
- Sydney Sweeney Defends Family Photos: ‘Please Stop Making Assumptions’
- Phone बार-बार डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत करें सेटिंग में यह बदलाव-Smartphone Tips and Tricks
1 thought on “How To Download Instagram Reels In Hindi”