फेसबुक बिजनेस पेज कैसे बनाये हिंदी में
फेसबुक को आज कौन नहीं जानता है , यह एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है। जिस पर डेली लाखो करोड़ो में कंटेंट पब्लिश होते है। बड़ी बड़ी कंपनी भी आज अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन सोशल नेटवर्किंग साइट से ही कर रही है। फिर वो चाहे किसी ग्रुप के माध्यम से हो या How To Create Facebook Page For Business In Hindi के माध्यम से हो ये कंपनी अपने ब्रांड प्रमोशन कर ही लेती है।
How To Create Facebook Page For Business In Hindi |
ऐसे में अगर आप का भी बिजनेस है तो आप के पास आप का अपना बिजनेस पेज होना बहुत जरुरी है , लेकिन हमने गूगल पर देखा तो पाया की भारत में हर महीने करीब 15 से 20 हजार बार ये टॉपिक How To Create Facebook Page For Business In Hindi सर्च किया जाता है।
वैसे तो इससे रिलेटेड बहुत से लेख गूगल में लिखे है लेकिन ज्यादा तर लेख फेसबुक वेब पर लिखे गए है , जिससे यूजर को समझने में समस्या होती है। लेकिन आज हम आप को आप के Facebook app से ही आप का बिजनेस पेज बनाना बतायेंगे , वो भी बिलकुल आसान शब्दो में —–
फेसबुक पेज होता क्या है –
फेसबुक पेज बनाने से पहले ये जान लेते है की फेसबुक पेज होता क्या है , तो दोस्तों फेसबुक पेज फेसबुक के द्वारा दिया गया एक फीचर होता है , जिसको फैन पेज भी बोलते है। जैसे आप की फेसबुक प्रोफाइल होती है , उस पर आप प्रोफाइल पिक्चर , कवर फोटो लगते है और फोटो , वीडियो और लिंक आदि शेयर करते है , उसी प्रकार आप इसमें भी ये सब कर सकते है तो आप सोच रहे होंगे की अगर दोनों एक जैसे है तो पेज बनाने का फायदा क्या है जाहिर सी बात है तो चलिए बताते है की क्या फायदा है।
तो फायदा ये है की आप लोगो को पता होगा फेसबुक पर आप 5000 से अधिक फ्रेंड नहीं बना सकते है। लेकिन आप के फेसबुक पेज पर आप अनलिमिटेड फॉलो लाइक ले सकते है। तो आप को पता चल गया होगा की फेसबुक पेज क्या होता है।
फेसबुक बिजनेस पेज कैसे बनाये हिंदी में
आप लोगो को ये तो पता चल गया है की फेसबुक पेज होता क्या है , तो अब हम आप को सिखायेंगे की एक बिजनेस फेसबुक पेज कैसे बनता है। पेज बनाने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने फेसबुक लाइट APP पर लॉग इन कर ले।
- Right Side Three लाइन पर क्लिक करे
- नीचे Page के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Create Page पर क्लिक करे।
- Get Started पर क्लिक करे।
- अब आप अपने बिजनेस या जिस टॉपिक पर पेज बनाना है उसका नाम लिखे।
- अब Next पर क्लिक करे।
- अब अपने पेज की कैटेगरी सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
- अब आप से आप की वेबसाइट के लिए पूछा जायगा , अगर आप के पास आप की वेबसाइट है तो उसका URL भर कर नेक्स्ट कर दे नहीं तो SKIP कर दे।
- अब अपने बिजनेस का LOGO लगा दे और DONE पर क्लिक कर दे।
आप का बिजनेस पेज बन कर तैयार है। अब आप अपने पेज पर अपने बिजनेस के प्रोडक्ट्स फोटो , वीडियो को उस पर शेयर करे।
इस लेख में हमने क्या सीखा
इस लेख में हमने How To Create Facebook Page For Business In Hindi के बारे में सीखा। उम्मीद करता हूँ आप को आप के सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।
20.59368478.96288
View Comments (0)