How To Convert 2 Inch To CM Formula

आज का हमारा टॉपिक कुछ अलग है आज हम हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले मात्रको के बारे में बात करने वाले है । जैसे How To Convert 2 Inch To CM Formula , .2 inch to cm , 1 2 inch to cm , आदि ।

Inch To CM Formula
How To Convert 2 Inch To CM Formula

How To Convert Inch To CM Formula

तो दोस्तों मान लो कभी आप से कोई पूछ ले की 2 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है , और आप को न पता हो तो कैसा लगेगा , अब ये याद करने की चीज़ तो है नहीं की याद कर ले । इसलिए आज हम आप को Inch To CM Formula बताने जा रहे है । जिससे आप आराम से इंच को सेंटीमीटर में बदल सकते है ।तो इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए आप को इंच में 0.39370 से भाग देना है ।

Inch To CM Conversion Formula

CM=INCH/0.39370

EXAMPLE

मान लीजिये आप को 2 इंच को CM में बदलना है तो आप फॉर्मूले को अप्लाई कर दीजिये –सेंटीमीटर = 2/0.39370=5.0800तो 2 इंच में 5.0800 CM होता है ।

NOTE-

अब आप सोच रहे होंगे की हम 0.39370 से ही क्यों भाग दे रहे है । तो आप की जानकारी के लिए बता दू की 1 CM 0.39370 इंच के बराबर होता है ।

FAQ

हमने गूगल पर देखा की आप लोग गूगल पर इस टॉपिक से रेलेटेड बहुत से सवाल किये है जिनका जवाब देने की मै कोशिश करूँगा।

QUS- 1 CM  में कितने इंच होते है ?

तो मैंने पहले ही नोट में आप को बता दिया है की 1 CM में 0.39370 इंच होते है ।

QUS- स्केल कितने इंच का होता है ?

तो दोस्तों आप का 15 CM वाला स्केल 6.0 इंच और 30 CM वाला स्केल 12.0 इंच का होता है ।

QUS- 60 इंच में कितने CM होते है ?

तो CM=60/0.39370
= 152.40 CM

QUS- 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है ?

1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है ।

QUS- 12 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है ?

12 इंच में 30.48 होते है ।

1 से 100 तक कुछ गिनतियों को इंच से सेंटीमीटर में बदल कर देखते है-

INCH CM
12.5400
512.7000
6.215.7480
5.213.2080
2.46.0960
2.66.6040
2666.0400
1538.1000
3281.2800
49124.460
81205.74
100254.000
Convert Inch To CM

आज हमने क्या सीखा-

तो दोस्तों आज हमने How To Convert 2 Inch To CM फार्मूला के बारे में सीखा । हमने आज आप को इंच से सेंटीमीटर में बदलने का फार्मूला बताया हुए उसके साथ ही बहुत से उदाहरण से समझाया । लेकिन अगर फिर भी कोई समस्या है तो आप कमेंट में पूछ सकते है । और आप के लिए एक सवाल भी है आप 99 इंच को सेंटीमीटर में बदल कर कमेंट में जवाब दे ।

Leave a Reply

PAYTM पर जीते iPhone14 , ONE PLUS 10T जल्दी करे इस App से करे अच्छे डिस्काउंट पर शॉपिंग Google pay से कमाई करना चाहते है तो ये रहे टिप्स 100 रूपए हर घंटे कमाए इस App से YSENSE से लाखो रुपये कैसे कमाए
%d bloggers like this: