How To Convert 2 Inch To CM Formula

आज का हमारा टॉपिक कुछ अलग है आज हम हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले मात्रको के बारे में बात करने वाले है । जैसे How To Convert 2 Inch To CM Formula , .2 inch to cm , 1 2 inch to cm , आदि ।

Inch To CM Formula
How To Convert 2 Inch To CM Formula

How To Convert Inch To CM Formula

तो दोस्तों मान लो कभी आप से कोई पूछ ले की 2 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है , और आप को न पता हो तो कैसा लगेगा , अब ये याद करने की चीज़ तो है नहीं की याद कर ले । इसलिए आज हम आप को Inch To CM Formula बताने जा रहे है । जिससे आप आराम से इंच को सेंटीमीटर में बदल सकते है ।तो इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए आप को इंच में 0.39370 से भाग देना है ।

Inch To CM Conversion Formula

CM=INCH/0.39370

EXAMPLE

मान लीजिये आप को 2 इंच को CM में बदलना है तो आप फॉर्मूले को अप्लाई कर दीजिये –सेंटीमीटर = 2/0.39370=5.0800तो 2 इंच में 5.0800 CM होता है ।

NOTE-

अब आप सोच रहे होंगे की हम 0.39370 से ही क्यों भाग दे रहे है । तो आप की जानकारी के लिए बता दू की 1 CM 0.39370 इंच के बराबर होता है ।

FAQ

हमने गूगल पर देखा की आप लोग गूगल पर इस टॉपिक से रेलेटेड बहुत से सवाल किये है जिनका जवाब देने की मै कोशिश करूँगा।

QUS- 1 CM  में कितने इंच होते है ?

तो मैंने पहले ही नोट में आप को बता दिया है की 1 CM में 0.39370 इंच होते है ।

QUS- स्केल कितने इंच का होता है ?

तो दोस्तों आप का 15 CM वाला स्केल 6.0 इंच और 30 CM वाला स्केल 12.0 इंच का होता है ।

QUS- 60 इंच में कितने CM होते है ?

तो CM=60/0.39370
= 152.40 CM

QUS- 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है ?

1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है ।

QUS- 12 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है ?

12 इंच में 30.48 होते है ।

1 से 100 तक कुछ गिनतियों को इंच से सेंटीमीटर में बदल कर देखते है-

INCH CM
12.5400
512.7000
6.215.7480
5.213.2080
2.46.0960
2.66.6040
2666.0400
1538.1000
3281.2800
49124.460
81205.74
100254.000
Convert Inch To CM

आज हमने क्या सीखा-

तो दोस्तों आज हमने How To Convert 2 Inch To CM फार्मूला के बारे में सीखा । हमने आज आप को इंच से सेंटीमीटर में बदलने का फार्मूला बताया हुए उसके साथ ही बहुत से उदाहरण से समझाया । लेकिन अगर फिर भी कोई समस्या है तो आप कमेंट में पूछ सकते है । और आप के लिए एक सवाल भी है आप 99 इंच को सेंटीमीटर में बदल कर कमेंट में जवाब दे ।

Leave a Reply

Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson 6 Facts About Lady Gaga Star Wars Movie 6 Facts
%d bloggers like this: