हाल ही में गूगल प्ले स्टोर ने 150 से अधिक खतरनाक APPS को बैन कर दिया था। जो ग्राहकों की सुरक्षा के लिए खतरा थे। ऐसे में गूगल ने फिर से तीन APPS को प्ले स्टोर से हटा दिया है जो आप के फेसबुक यूजर की लॉगिन I.D चुरा कर पर्सनल डाटा का इस्तेमाल कर रहे थे। अगर आप के फ़ोन में भी ये APPS है तो इनको तुरंत डिलीट कर दे।
20hitech.in |
Table of Contents
कौन कौन से APPS को गूगल ने बैन किया है –
सिक्युरिटी फर्म के अनुसार ये APPS यूजर की लॉगिन I.D चुराकर निजी जानकारी का इस्तेमाल कर रहे थे। इन APPS का नाम नीचे दिया है –
- Magic Photo Lab- Photo Editor
- Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor
- Pix Photo Motion Edit 2021
LOGIN WITH FACEBOOK
जब आप किसी APP या वेबसाइट में जाते है तो वहाँ आप को SIGN UP करने को बोलता है। तो आप लोग LOGIN WITH FACEBOOK से लॉगिन कर लेते है। जिससे वो APP या वेबसाइट आप के फेसबुक के नाम जन्मतिथि आदि को अपने आप भर देती। है इसका फायदा ये खतरनाक APPS उठाते है , और आप की जानकारी चुरा लेते है।
गूगल के अनुसार वर्त्तमान समय में 3 बिलियन से अधिक एक्टिव एंड्राइड डिवाइस है। गूगल ऐसे खतरनाक APPS पर बैन लगा कर अपने यूजर को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। क्योकि इन APPS का इस्तेमाल यूजर के बैंक अकाउंट से उनकी पर्सनल डिटेल्स को निकलने में किया जाता था।
अगर ये AAP आप के फ़ोन में है तो अभी इसको डिलीट करे।
अगर आप को ये जानकारी पसंद आई तो इसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे।