Google News गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है । यह एक Free News Generator Service है । जिस पर आप को डेली की न्यूज़ मिलती रहती है । इसके लिए गूगल के सर्च बोट्स लाखो करोड़ो वेबसाइट पर विजिट करते है । और ट्रेंडिंग न्यूज़ को गूगल न्यूज़ पर सबमिट करते है । आज हम आप को Google News Kya Hai। ब्लॉग को Google News में सबमिट कैसे करे . के बारे में जानकारी दे रहे है ।

Table of Contents
Google News App
अगर आप न्यूज़पेपर के शौक़ीन है तो आप गूगल न्यूज़ App का इस्तेमाल कर सकते है । इस App पर आप को अलग अलग पब्लिकेशन के न्यूज़ आर्टिकल मिल जायेंगे । और अगर आप इसको अपने ब्राउज़र पर पड़ना चाहते है तो आप news.google.com पर विजिट करना होगा । इसमें कैटेगरी वाइज आर्टिकल भी आप को मिल जायेंगे । अगर आप अपने लोकल एरिया की न्यूज़ पड़ना चाहते है तो your local News पर जा कर पढ़ सकते है ।
Google News कितनी भाषा में है ?
गूगल के अनुसार दिसम्बर 2019 तक गूगल समाचार 141 देशो में 41 भाषा में उपलब्ध है ।
* OK GOOGLE वाले हो जाए सावधान
Google Samachar के फायदे
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप को पता ही होगा की गूगल न्यूज़ से क्या होता है । अगर आप को गूगल न्यूज़ से Approvel मिलता है तो आप की Earning और Ranking बढ़ा सकते है ।
अगर आप जॉब करते है , और आप के पास ज्यादा समय नहीं रहता तो आप गूगल न्यूज़ App पर प्रमुख न्यूज़ वेबसाइट के हैडिंग को देख सकते है ।
How to Submit a Blog In Google News
अपने ब्लॉग को गूगल न्यूज़ पर सबमिट करने के लिए आप को कुछ करने की जरुरत नहीं है । कुछ समय पहले ही गूगल ने ये अपडेट निकाला था । जिसके तहत गूगल खुद ही आप की वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में लाएगा । बस आप को content उसके guideline के हिसाब से लिखना होगा ।
यहाँ हम कुछ टर्म बता रहे है इसको जरूर फॉलो करे –
- आप का कंटेंट कही से कॉपी न किया गया हो .
- आप का कंटेंट स्पैम कंटेंट नहीं होना चाहिए .
- आप किसी प्रतिबंधित विषय पर आर्टिकल न लिखे .
- किसी भी तरह की हैकिंग से सम्बंधित जानकारी न दे .
ये कुछ स्टेप्स थे । गूगल न्यूज़ के लिए गूगल न्यूज़ की पूरी गाइडलाइन के लिए यह लेख पढ़े ।
आप हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है :- फॉलो करे