Google Event 2021: गूगल आज लॉन्च करेगा Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का लॉन्चिंग इवेंट आज रात 10:30 बजे से होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन की कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जिन्हें हम इस खबर बताने वाले हैं। इस बार दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी UK बेस्ड रिटेलर लिस्टिंग के जरिए सामने आए हैं।

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro
www.bhaskar.com

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की लीक हुई जानकारी के अनुसार हम आप को इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे है।  

  • Google Pixel 6 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि Google Pixel 6 Pro में 6.7 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • गूगल के दोनों स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला के साथ ही लांच होंगे जो स्क्रीन की प्रोटेक्शन करेंगे।
  • ये स्मार्टफोन हमको गूगल एंड्राइड 12 OS के साथ मिल सकता है।
  • दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है ,
  • फीचर की बात करे तो आप बिना इंटरनेट के 55 भाषा में ट्रांसलेट कर पायेंगे , इसके साथ ही आप इसमें गूगल के एक्सक्लूसिव फीचर्स भी पायेंगे
  • गूगल के ये दोनों स्मार्टफोन 30 वाट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे लेकिन 30 वाट चार्जर को कंपनी अलग से सेल करेगी।

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro Price 

गूगल के इन स्मार्टफोनों Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की कीमत इंडियन रुपए में क्रमश: 64000 Rs और 82900 Rs होगी। 
 
अभी तक प्राप्त जानकारी  को हमने आप तक पहुँचाया जैसे ही हमें कोई और जानकारी मिलती है हम आप तक जल्द से जल्द पहुचायेंगे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a Reply

Kim Kardashian’s ‘push up bra’ with fake nipples built in sold out online Junior Eurovision 2023: Opening ceremony today Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson
%d bloggers like this: