FAU-G -NEW UPDATE IN HINDI

FAU-G गेम क्या है:-   2 सितंबर को PUBG गेम के बैन होने के कुछ ही देर बाद एक्टर अक्षय कुमार ने एक गेम का पोस्टर लांच किया। जिसका नाम FAU-G है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपोर्ट करते हुए मैं एक एक्शन गेम FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं एंटरटेनमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की सहादत के बारे में भी सीखेंगे’

और इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20% भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है।
क्या यह PUBG का alternative है– दोस्तों PUBG के बैन होने के तुरंत बाद इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया जिससे लोगों को लगा कि यह पब्लिक का alternative होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता क्योंकि भारत के लोग किसी की कॉपी नहीं करते हैं बल्कि खुद कुछ यूनिक करते हैं।
Release date:- जिस तरीके से PUBG के बैन होने के तुरंत बाद FAU-G का पोस्टर लांच कर दिया गया उससे तो यही लगता था कि इसकी तैयारी काफी पहले से हो रही थी और पोस्टर रिलीज के कुछ दिन बाद ही रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबर ये आ रही है है यह गेम नवम्बर 2020  के आख़री हफ्ते में रिलीज होगा। 
FAU-G गेम साइज:- अभी आप प्ले स्टोर पर जाकर FAU-G सर्च करोगे , तो बहुत से FAU-G नाम की गेम आ जाएंगे जिनका साइज 20mb से 60mb तक है। लेकिन किसी भी गेम का साइज के ग्राफिक्स पर based होता है और अगर यह PUBG का alternative है तो इसका साइज 500 एमबी से ज्यादा ही होगा।

Leave a Reply

Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson 6 Facts About Lady Gaga Star Wars Movie 6 Facts
%d bloggers like this: