Facebook Privacy Setting क्या है ? उसके फायदे और नुक्सान |

आज का युग डिजिटल युग है आज कल सभी लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहते है। वो चाहे फेसबुक , व्हाट्सप्प , ट्वीटर या इंस्टाग्राम हो इन सब पर प्लेटफॉर्म पर डेली बेसेस पर लाखो करोड़ो फोटो वीडियो अपलोड किये जाते है।  लेकिन वो अपनी प्राइवेसी का ध्यान नहीं देते है जिससे बाद में उनको बहुत सी मुस्किलो का सामना करना होता है , लेकिन आज हम आप को facebook privacy setting क्या है ?  उसके फायदे और नुक्सान | How To Edit Privacy Settings On Facebook के बारे में बताने वाले है।  अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो ये सेटिंग्स जरूर कर ले। 

Facebook Privacy Setting
Facebook Privacy Setting Kya Hai

Facebook Privacy setting क्या है ?

आज कल इंटरनेट पर लोग खुली किताब हो गए है। वो कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड करते है तो उनको लगता  है की केवल उनके दोस्त ही देख रहे है लेकिन ऐसा नहीं होता है आप के फोटो वीडियो को कोई भी देख सकता है।  अब आप सोच रहे होंगे की जो आप की फ्रेंड लिस्ट में नहीं है  वो कैसे देख सकते है। तो उसका कारण facebook privacy setting ही है . आप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर Facebook Privacy Setting को PUBLIC कर रखा है। जिससे आप के पोस्ट को हर कोई  देख सकता है।  

 FACEBOOK PRIVACY SETTING कैसे करे –

फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के लिए फेसबुक लाइट APP में नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे – 
  •  सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर ले।  
  •  अब RIGHT SIDE THREE लाइन पर क्लिक करे। 
  • अब मेनू खुल जाएगा। 
  • अब स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे आए। 
  • यहाँ सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • अब आप का सेटिंग और प्राइवेसी का पेज खुल गया है। 
  • यहाँ से आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग को बदल दीजिये। 
अगर आप को नहीं पता की यहाँ क्या बदलना है तो निचे के स्टेप्स को फॉलो करे –
  • सेटिंग और प्राइवेसी का पेज खुलने के बाद उसको नीचे स्क्रॉल करे 
  • अब AUDIENCE AND VISIBILITY के नीचे PROFILE LOCKING पर क्लिक करे। 
  • अब LOCK YOUR PROFILE पर क्लिक कर दे। 
  • अब आप की पोस्ट केवल आप के फ्रेंड ही देख पाएंगे। 

FACBOOK PRIVACY SETTING के फायदे 

  • फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग से कोई अनजान आदमी आप की पर्सनल पिक्चर्स वीडियो नहीं देख पता है। 

FACBOOK PRIVACY SETTING के नुक्सान 

  • फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग न करने से बहुत सारे लोग जिनको नहीं जानते वो भी आप के पोस्ट को देख सकते है। 
  • वो लोग आप के पोस्ट पर कमेंट कर सकते है। 
उम्मीद करता हूँ की आप को ये पोस्ट Facebook Privacy Setting क्या है ?  उसके फायदे और नुक्सान | पसंद आई होगी। 

1 thought on “Facebook Privacy Setting क्या है ? उसके फायदे और नुक्सान |”

Leave a Reply

Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson 6 Facts About Lady Gaga Star Wars Movie 6 Facts
%d bloggers like this: