Computer Ki Speed Kaise Badhay

Table of Contents

Computer Ki Speed Kaise Badhay

PicsArt 03 02 05.25.36%255B1%255D

 

जब भी हम कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते है। उस समय उसकी स्पीड बहुत तेज़ होती है । लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जाता है , उसकी स्पीड कम होती जाती है। तो आज हम आप को कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले है जिससे आप के Computer Ki Speed Kaise Badhay बूस्ट हो जाएगी तो चलिए शुरू करते है

(1) UPDATE WINDOS:- अगर आप भी विंडोस 10 का इस्तेमाल करते है। तो आप अपने PC या LAPTOP को अपडेट करते रहिये। इसके लिए सर्च बार में UPDATE WINDOS टाइप कीजिये । अब आप को WINDOS  UPDATE SETTING का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक कर दीजिये, उस पर क्लिक करने पर आप को एक ऑप्शन मिलेगा CHECK  FOR  UPDATES  इस  क्लिक कर दीजिये , अगर कोई अपडेट आया होगा तो वह DISPLAY हो जाएगा।

(2) BACKGROUND  APPS :- हमारे फ़ोन की तरह विंडोस 10 में भी सिस्टम के स्टार्ट होते ही Background Apps रन करने लगते है , जिससे लैपटॉप की स्पीड डाउन होने लगती है । इसको बंद करने के लिए सर्च बार में Background Apps टाइप करे , यहाँ आप को Background Apps का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना अब वहाँ उन सभी apps की लिस्ट मिल जाई जो Background में रन करते है। आप एंटीवायरस और माइक्रोसॉफ्ट नाम से जो app है ,usko छोड़ कर सब को बंद कर सकते है जिसकी आप को जरुरत न हो .

(3) ADD OR REMOVE PROGRAM :- इसका मतलब है की जब हम नया लैपटॉप लेते है तो बहुत से प्रोग्राम हम इनस्टॉल कर लेते है , तो हमें उन सभी प्रोग्राम को रिमूव करना होगा जिसकी हमें कोई जरुरत नहीं है , इसके लिए सर्च बार में ADD OR REMOVE PROGRAM टाइप करे और इसको ओपन कर ले , अब जिस प्रोग्राम की जरुरत है उसको रहने दे , और सब को uninstall कर दे ।

(4) TEMP फाइल डिलीट करे – हमारे सिस्टम में बहुत सारे टेम्प फाइल पड़े होते है, जिसको टाइम पर डिलीट न करे तो वो बढ़ते चले जाते है , और सिस्टम स्लो हो जाता है, आप इन temp फाइल को डिलीट कर सकते है । इसके लिए window+R key को प्रेस करे ।अब बॉक्स में %temp% टाइप कीजिये। अब जो भी फाइल ओपन हो रही है उसको डिलीट कर दे ।

(5) RESET :– इसका इस्तेमाल तभी करे जब आप का PC बिलकुल भी काम न कर रहा हो , क्योकि इससे आप के सिस्टम की सारी फाइल्स डिलीट हो सकती है । RESET करने के लिए सर्च बार में RESET THIS PC पर क्लिक करे । उस पर आप को 2 ऑप्शन मिलेगा

(A) KEEP MY FILES
(B) REMOVE EVERYTHING

जब आप KEEP MY FILES पर क्लिक करते है तो APP और SETTINGS रिमूव हो जायगी , लेकिन आप की पर्सनल फाइल्स को कुछ नहीं होगा ।

Facebook pin kya hota hai ?

लेकिन जब आप REMOVE EVERYTHING पर क्लिक करते है तो आप के सिस्टम की सारी फाइल्स फ़ोल्डर्स APPS ख़तम हो जायेंगे

तो आप को हमारा ये लेख Computer Ki Speed Kaise बढ़े कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों को शेयर करे।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Megan Fox did not hold back when she discussed her “very horrible” relationships with celebrities! Kim Kardashian’s ‘push up bra’ with fake nipples built in sold out online Junior Eurovision 2023: Opening ceremony today Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts