Chrome का इस्तेमाल करने वाले हो जाए सावधान,सरकार ने दी चेतावनी

CERT-IN (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) की तरफ से गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की गई है । क्रोम को यूजर सेफ्टी के लिहाज़ से खतरनाक माना जा रहा है ।


CERT-In की तरफ से गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए तत्ककाल चेतावनी जारी की गई है। CERT-In मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी  के तहत काम करता है। इसी CERT-IN की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म Google Chrome को यूजर सेल्फी के लिहाज से खतरनाक है। सरकार ने गूगल क्रोम में कई तरह की वल्नेरेबिलिटी का पता लगाया है, रिपोर्ट में बताया गया है कि V8 में टाइप कन्फ्यूजन के कारण गूगल क्रोम का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है। इसमें वेब ऐप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल API, ऑटो-फिल और डेवलपर्स टूल्स जैसी कई कमियों की पहचान की गई है। जो हैकिंग की वजह बन सकती हैं। 

chrome
Google Chrome

बचने के लिए क्या करे:-

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक यूजर्स को तुरंत Google Chrome ब्राउजर को अपडेट करना  चाहिए। सरकार की मानें, तो ऐसा नहीं करने पर रिमोटली डिवाइस के हैकिंग का खतरा बरकरार रहेगा, जिससे आपकी संवेदनशील पर्सनल डिटेल को चोरी किया जा सकता है। सरकार के साथ ही गूगल की टीम ने भी user से क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है। गूगल की मानें, तो लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर में 22 तरह की सिक्योरिटी फिक्स दिए गए हैं, जो यूजर प्राइवेसी को बढ़ाने का काम करते हैं। 

* अगर आप के पास भी 1 से ज्यादा सिम कार्ड है तो हो जाए सावधान

ऐसे करे अपडेट

गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले अपना Chrome ब्राउज़र ओपन करे .
  • राइट साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे
  • अब निचे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करे .
  • अब About Chrome पर क्लिक करे .
  • About Chrome पर क्लिक करते ही आप का क्रोम अपडेट होना शुरू हो जायगा .
  • अपडेट होने के बाद RELAUNCH का ऑप्शन आएगा . उस पर क्लिक करना है .
  • आप का क्रोम ब्राउज़र अपडेट हो जायगा .

अगर आप को ऐसे समझ नहीं आ रहा है तो आप डायरेक्ट Google play store पर जा कर क्रोम सर्च करे वह आप को अपडेट का ऑप्शन शो होगा । वह से भी कर सकते है ।

ऐसी ही और टेक न्यूज़ पड़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे ;-

Leave a Reply

Jimmy Buffett INTRESTING FACTS Simone Biles intresting facts 6 facts about Scarlett Johansson 6 Facts About Lady Gaga Star Wars Movie 6 Facts
%d bloggers like this: