BGMI प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है । बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर 1.7.0 अपडेट जारी करने वाला है। नए अपडेट में कंपनी ने अपने प्लेयर्स को AI में नए लेवल हुए PIGGYBACK जैसे नए फीचर दिए है । चलिए बताते है की नए अपडेट में आप को क्या क्या नया फीचर दखने को मिलेगा ।

Table of Contents
BGMI के नए अपडेट में मिलेंगे ये फीचर
Piggyback
BGMI वर्जन 1.7 के इस अपकमिंग फीचर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. Piggyback से इस फीचर को जाना जाएगा, जिसे यूजर्स सेलेक्ट कर एडवांस तरीके से खेल सकते हैं. इसके जरिए आपके पास अपने टीम के साथी या दुश्मन प्लेयर को अपनी पीठ पर ले जाने की सुविधा मिलेगी. हालांकि अपने साथियों को ले जाने वाला प्लेयर स्पीड से दौड़ नहीं पाएगा. साथ ही Weapon का यूज भी वो नहीं कर पाएंगे और वाहन की सवारी भी नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही Health Reduction Speed भी कम हो जाएगी.
New level in AI Battle
नए अपडेट में AI फाइट में एक नया लेवल भी जोड़ा जाएगा. डेवलपर्स ने AI बैटल मोड में ‘हार्ड’ लेवल जोड़ा है. ये AI बॉट्स के फाइटिंग स्टाइल को बढ़ाएगा. प्लेयर्स ज्यादा चुनौतीपूर्ण AI विरोधियों के साथ लड़ाई में अपने स्किल का परीक्षण करने में सक्षम होंगे.
Survivor Number Notification
BGMI 1.7.0 अपडेट के पैच नोट्स में सबसे जरूरी फीचर सर्वाइवर नंबर नोटफिकेशन है. से सर्विस प्लेयर्स को मैच में उनकी स्थिती कैसी है उसके बारे में नोटिफिकेशन के जरिए बताएगा.
New Mirror World
आर्कन वेब सीरीज के साथ BGMI का अपकमिंग कोलैबरेशन एक नई मिरर वर्ल्ड थीम (Mirror World Theme) में पेश किया जाएगा. प्लेयर मैप सेक्शन से नए थीम मोड को सेलेक्ट करके चला सकते हैं. नया मिरर आइलैंड मुख्य रूप से एरंगेल मिरर वर्ल्ड मैप पर जारी होगा.
Smoke Grenades and Frag Grenade Effect
कंपनी ने आने अपडेट में स्मोक ग्रेनेड (Smoke Grenade) का नया इफेक्ट ऐड किया है. नए इफेक्ट के साथ प्लेयर्स को ग्रेनेड के पीछे एक स्मोक आर्क (Smoke Arch) दिखाई देगा, जो उन्हें बताएगा कि यह कहां से आया है. प्लेयर्स को एक फ्रेग ग्रेनेड इंडिकेटर फीचर (Frag Grenade Effect) भी मिलेगा, जो उन्हें फेंकने वाले ग्रेनेड की लोकेशन को देखने में मदद करेगा.
Jump button and Setting
BGMI 1.7.0 में जंप बटन (Jump button) के लिए एक नया फीचर एड किया गया है. इस फीचर की मदद से प्लेयर्स क्लाइंबेबल डायनामिक्स (Climbable Dynamic) में फर्क कर पाएंगे. जब भी प्लेयर किसी ऐसी वॉल या ऑब्जैक्ट के सामने खड़ा होता है, जिस पर चढ़ाई की जा सकती है, तो वो अपने आप Jump Button क्लाइम्ब बटन में कन्वर्ट हो जाएगा.
- Grow Your Instagram Followers Without Any Application Tips & Trick
- How big a Social Security COLA can retirees expect in 2023?
- 2022 MTV VMAs Red Carpet Blackpink, Lizzo, Lil Nas X 
- Sydney Sweeney Defends Family Photos: ‘Please Stop Making Assumptions’
- Phone बार-बार डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत करें सेटिंग में यह बदलाव-Smartphone Tips and Tricks
2 thoughts on “BGMI 1.7 Update:- Release New Feature”