जीमेल नाम तो सुना ही होगा , आज कल हमारे बहुत से काम जीमेल से ही हो रहे है । चाहे वो किसी को ईमेल करना हो या किसी वेबसाइट या app में लॉगिन करना हो । सब के लिए हमें एक न एक जीमेल अकाउंट होना ही चाहिए . ऐसे में अगर आप को जीमेल अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप को परेशान होने की जररुअत नहीं है । आज हम आप को 2022 Me Create a Gmail Account In Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे।
Gmail क्या होता है ?
जीमेल गूगल के द्वारा दी गई एक फ्री सर्विस है । जिससे आप आसानी से किसी को ईमेल कर सकते है । एक उदहारण से समझते है की जब आप पहले खत भेजते थे तो वो पोस्ट ऑफिस में जाता था फिर वहां से आप ने जहा का एड्रेस डाला है वहां के पोस्ट ऑफिस में भेजता था फिर वहां से आप का खत आप के दिए गए एड्रेस पर पहुँचता था , उसी तरह अब आप जीमेल को पोस्ट ऑफिस समझ ले । आप के खत को अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का काम अब जीमेल करता है ।
- Phone बार-बार डिस्चार्ज हो रहा है, तो तुरंत करें सेटिंग में यह बदलाव-Smartphone Tips and Tricks
- Google हुआ सख्त गूगल पर ये चीज़ न करे सर्च
- HAPPY NEW YEAR 2022 : नए साल की शुरुआत इन बेहतरीन मैसेज को अपने परिवार मित्रो को भेज कर करे
- Phone Pay और Google Pay का इस्तेमाल करते समय रखे इन बातो का ध्यान
- Jio का नया धमाका अब 91 के रिचार्ज में मिलेगा ये सब
Create A Gmail Account In Hindi
जीमेल (create a new gmail account by mobile number) अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर पर सर्च ब्राउज़र खोल ले .
- अब login gmail या gmail.com सर्च करे
- अब पहले link पर click करे .
- अब CREATE NEW ACCOUNT पर क्लिक करे .
- अब अगर खुद के लिए बना रहे है तो FOR MYSELF पर क्लिक करे .
- अब एक नया पेज ओपन होगा .
- उसमे जिस नाम से आप को अकाउंट बनाना है वो नाम भर दे
- जैसे आप का नाम ABHI TIWARI है तो FIRST NAME में ABHI और LAST NAME में TIWARI भर दे .
- अब आप को एक यूजर नाम डालना है जो की अवेलेबल हो अगर आप को नहीं पता की कैसे बनाये तो कोई भी एक यूजर नाम भर दे अगर वो पहले से ही लिया होगा तो आप को निचे कुछ यूजर नाम लिख कर आ जायेंगे उसमे से एक सेलेक्ट कर ले .
- अब एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाये (पासवर्ड मे कुछ लेटर ABC नंबर 123 सिम्बोल !@# जर्रूर रखे)
- अब नेक्स्ट पर क्लिक करे .
- phone number verification अब आप को एक मोबाइल नंबर भरना है .
- बॉक्स में नंबर भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करे .
- अब आप के नंबर पर OTP(ONE TIME PASSWORD) आएगा उसकोभर कर वेरीफाई करे .
- अब एक नया पेज ओपन होगा .
- उसमे आप का नंबर , रिकवरी ईमेल , डेट ऑफ़ बिरथ , और जेंडर भर दे और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे .
- अब नई पेज ओपन होगा उसमे Yes I’m in पर क्लिक करे .
- अब Privacy and Terms का पेज ओपन होगा उसमे I agree पर क्लिक करना है .
- बस आप का create new email account बनकर तैयार है .
अब आप Gmail Mobile App को इनस्टॉल करके अपने मेल को उसमे देख सकते है .
Can I Create A Second Email Account?
जी हा आप एक नंबर से कई जीमेल अकाउंट बना सकते है और उसको एक ही Gmail App में देख सकते है ।
आज हमने क्या सीखा ?
आज हमने how to create a new gmail account for others के बारे में सीखा । उम्मीद करता हु आप को ये आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर कोई समस्या होती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।
View Comments (3)
samjh aa gya pura process ab koi bhi gmail ka ac asani se is article ki help lekr chalu kar sakta hai leking dhyan deve OTP bhi bahoot dhyan wali baat hai jb bhi koi apna new ac open kare to verfication ke liye otp use kisi se share na kare OTP 6 digit ka hota hai
good information about OTP
Your post is very nice...Arbaj Khan