जिओ अपने यूजर के लिए नए नए ऑफर लता रहता है । चाहे वो रीचार्ज हो या FREE DATA . अब जिओ लेकर आया है 5GB Emergency Data loan का नया फीचर लेकर आया है ।

Table of Contents
क्या है 5GB Emergency Data loan
जिओ के किसी भी प्लान में आप को सिमित डाटा मिलता है और अगर वो ख़तम हो जाए तो आप को रात के 12 बजे का इंतज़ार करना पड़ता है । ऐसे में अगर आप को डाटा की जरुरत है तो जिओ आप को 1,1 GB करके 5 GB KA Emergency Data loan दे रहा है । जो की इमरजेंसी समय में आप को डाटा प्रदान करता है ।
ऐसे ले Emergency Data loan
5GB Emergency Data loan लेने के लिए सबसे पहले आप को माय जिओ अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा ।INSTALL करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- अपने स्मार्टफोन पर MY JIO APP खोलें और HOME के बगल MOBILE पर जाएं। अब निचे Recharge & Payment पर जाए और Emergency Data Loan पर क्लिक कर दे .

- अब Proceedपर क्लिक करे .
- अब गेट इमरजेंसी डाटा पर क्लिक करे .
- अब Activate Now पर क्लिक कर दे .
- आप का 1 GB डाटा आप के नंबर पर ऐड कर दिया गया है .
- ऐसे ही आप 5 बार डाटा ऐड करा सकते है .