दोस्तों आज के टाइम पर हमको किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम गूगल पर सर्च करते है। लेकिन कभी कभी हम गूगल पर ऐसी चीजे सर्च है। जिससे हम मुसीबत में फंस सकते है। या जेल भी जाना पड़ सकता है। यहाँ हम आप लोगो को कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिसे गूगल पर ये चीज़े कभी सर्च न करे .
(1) गूगल पर बम बनाने का तरीका न सर्च करे – जी हां दोस्तों गूगल पर बम बनाने का तरीका कभी सर्च न करे। इसकी वजह से आप को जेल भी जाना पड़ सकता है.आप की जानकारी के लिए बता दे की जैसे ही आप ये चीज गूगल पर सर्च करोगे तो ip एड्रेस सुरक्षा एजेंसी तक पहुंच जायगा। इसके बाद की सुरक्षा एजेंसी आप के खिलाफ कार्यवाही करे।
(2) गूगल से डाइरेक्ट किसी भी app का apk डाउनलोड न करे :- दोस्तों बहुत से लोग जब हमको कोई एप्प प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो डाइरेक्ट गूगल से डाउनलोड कर लेते है। जो की फर्जी एप्प होते है। ये हमारे फ़ोन को नुक्सान पहुंचाते है। और हमारे पर्सनल डाटा को भी चोरी कर लेते है।
(3):- दवाइया न सर्च करे :- आज कल लोग बीमार होने पर गूगल पर सर्च करते है। और लक्षणों के आधार पर दवाई मांगा कर उसका सेवन करते है। अगर आप भी ऐसा हे करते है बिलकुल भी न करे क्योकि गलत दवाई के सेवन से आप की तबियत और भी ख़राब हो सकती है। इसलिए जब भी आप की तबियत ख़राब हो तो डॉक्टर की सलाह से ही दवाई खाय।
(4):- कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर :- दोस्तों अगर आप भी किसी प्रोडक्ट का यूज़ कर रहे है और उसमे कोई प्रॉब्लम आने पर गूगल पर उसका हेल्पलाइन नंबर सर्च करते है। तो आप की जानकारी के लिए बता दू की की हैकर्स किसी भी कंपनी का फैक हेल्पलाइन नंबर गूगल सर्च में फ्लोट करते है। जब आप उस नंबर पर कॉल करते है तो आप का नंबर उन हैकर्स तक पहुंच जाता है। इसक बाद वह आप को साल करते है. और साइबर क्राइम को अंजाम देते है। जिसमे सिम स्वैपिंग जैसी घटनाय है।